IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. अफ्रीकी टीम ने 2-0 से भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. कोलकाता में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की और गुवाहाटी में उन्होंने 408 रन से भारत को शर्मनाक हार थमाई. इस सीरीज में कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इसी वजह से अब अगली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें शायद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाएगी.
शर्मनाक हार के बाद ये 6 खिलाड़ी होंगे बाहर!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए कुछ प्लेयर्स फिसड्डी साबित हुए. ध्रुव जुरेल ने दो मैचों में 7.5 के औसत 29 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 2 मुकाबलों में 68 रन बनाए. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन भी बेहद खराब साबित हुआ. अगर ये बढ़िया प्रदर्शन करते, तो दोनों मैच का नतीजे शायद अलग होते. इसके अलावा भी कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है और उनका टीम से पत्ता कट सकता है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ICC ODI Rankings: बिना खेले रोहित शर्मा बने नंबर 1, न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर को पछाड़ फिर हासिल किया ‘ताज’









