---विज्ञापन---

IND vs ENG: ‘मैं लालची नहीं हूं..’ हैरी ब्रूक को उपकप्तान ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बोलती हुई बंद

IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ स्लेजिंग करते हुए भी नजर आए। दूसरी पारी में पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय हैरी ब्रुक ने पंत को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसका भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Aditya | Updated: Jul 6, 2025 18:51
Share :
Rishabh Pant and Harry Brook

IND vs ENG: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले 2 टेस्ट मैच में बेहद शानदार बल्लेबाजी की है। पंत के आक्रामक अंदाज को देखकर इंग्लिश टीम के मन में डर का माहौल नजर आया। जिसके कारण ही इंग्लिश खिलाड़ी पंत के साथ स्लेजिंग करते हुए भी नजर आए। दूसरी पारी में पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय हैरी ब्रुक ने पंत को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसका भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

हैरी ब्रूक को पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान हैरी ब्रूक स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने पंत से पूछा की उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक कितने गेंदों में है। जिसके जवाब में पंत ने कहा 80 से 90 गेंदों में होगा। ऐसे में ब्रूक ने जवाब देते हुए कहा कि मेरा 55 गेंदों में है, आज उसका रिकॉर्ड तोड़ दो। ऐसे में पंत ने हैरी का करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं रिकॉर्ड के लिए लालची नहीं हूं। अगर खेलते-खेलते बन गया तो ठीक है। पंत का जवाब सुनकर जैमी स्मिथ और ब्रूक के होश उड़ गए। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: बारिश रुकी तो इंग्लैंड पर बरस पड़े आकाशदीप, ओली पोप को दिन में दिखाए तारे, देखें VDIEO

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Aditya

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 06, 2025 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें