India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं। पहले मैच में टीम की ओपनिंग संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करते नजर आएंगे। नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का नंबर तय है, जबकि नंबर पांच पर बैटिंग के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आएंगे। ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह नंबर छह पर बैटिंग के लिए फिट दिख रहे हैं। इसके अलावा टीम के नए उप-कप्तान अक्षर पटेल नंबर सात या नंबर आठ पर खेलते दिख सकते हैं। स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय है, जबकि तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी एक्शन में दिखेंगे।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।