IND vs ENG: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनकी जगह टीम में पक्की नहीं होती थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन के बाद राहुल की जगह टीम में पक्की हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक बनाने के बाद राहुल ने अपनी सफलता का राज बताया है। वो F1 के कोच की फिलहाल मदद ले रहे हैं।
केएल राहुल ने बताया अपने खेल में क्या बदला?
लीड्स में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने लॉर्ड्स में भी शानदार सेंचुरी जड़ दी है। वनडे के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में भी कमाल कर रहे केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने अपनी प्रतिक्रिया समय सुधारने के लिए एक विशेषज्ञ के साथ मानसिक अभ्यास किया। मैंने इसे फ़ॉर्मूला वन में देखा है। मैंने ऐसे कोचों के साथ काम किया है जो फ़ॉर्मूला वन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ काम करते हैं। बस यही एक चीज अलग रही है। मुझे हमेशा लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में मजा आता है।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतकीय पारी के बाद लॉर्ड्स में केएल राहुल की जय-जयकार, ड्रेसिंग रूम में मिला खास सम्मान