IND vs ENG: भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीतकर 5 मैचों की सीरीज में दमदार वापसी करना चाहती है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में भी इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल ने बहुत ज्यादा निराश किया। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर लगातार तीसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हैं।
बर्मिंघम टेस्ट में फेल हो गए राहुल-नायर
टीम इंडिया जब बर्मिंघम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी तो शतकवीर केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली। नायर 31 रन बनाकर एक समय सेट नजर आ रहे थे, लेकिन उसी समय वो एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। राहुल अगर एक पारी में फेल हुए तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को संभाला। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ श्रीलंकाई टीम का इंतजार, अब मिल रहे एक के बाद एक सुपरस्टार