IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट मैच में जीतकर सीरीज में बराबरी पर आने का प्रयास करना चाहती है। बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अब टीम इंडिया एक बार फिर से दबाव में आ गई है। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच की पिच को देखकर भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में पिच बेहद अहम रोल अदा करने वाली है। दूसरे मैच की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी राज होगा, ये फिलहाल सभी जानना चाहते हैं।
किसकी मददगार होगी बर्मिंघम टेस्ट मैच की पिच?
रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्मिंघम टेस्ट मैच की पिच लीड्स की तरह ही होने वाली है। पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वहीं दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। वहीं चौथे और पांचवें दिन स्पिनर खेल में आ सकते हैं। हालांकि इस तरह की पिच पर इंग्लिश टीम खेलते हुए नजर आ रही है। जिसके कारण उन्हें बर्मिंघम में बहुत ज्यादा समस्या नहीं होने वाली है। वहीं भारतीय टीम का इस पिच पर रिकॉर्ड भी बहुत खराब रहा है। जिसके बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने खत्म किया 23 सालों का इंतजार, दिग्गजों की लिस्ट में हुआ शामिल