IND vs ENG: भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाज जहां इंग्लैंड में रन बनाने में असफल हो रहे हैं, तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टोक्स गेंद के साथ सभी भारतीय गेंदबाजों से बेहतर कर रहे हैं। इसके साथ ही वो बल्ले से भी कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में स्टोक्स ने लंगड़ाते हुए धमाकेदार शतक जड़ दिया। इसी के साथ वो 5 भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लिश सरजमीं पर बैटिंग की क्लास दे रहे हैं।
5 भारतीय खिलाड़ियों को स्टोक्स ने सिखाई बल्लेबाजी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच के अलावा पूरी सीरीज में निराश किया है। वहीं करुण नायर और साई सुदर्शन ने भी बहुत ज्यादा निराश किया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले के साथ इस सीरीज में बहुत ज्यादा निराश किया है। वहीं इसके ठीक उलट इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बल्ले से धमाकेदार अंदाज में 141 रनों की पारी खेली है। स्टोक्स की पारी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें:Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस-किस दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया