---विज्ञापन---

IND vs ENG: चेन्नई में हारिस रऊफ को पछाड़ सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस इतने कदम दूर

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को पछाड़ सकते हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 25, 2025 14:15
Share :
Haris Rauf Arshdeep Singh

IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। उनके पास शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अर्शदीप अगर इस मैच में तीन विकेट लेने में कामयाब रहे तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

इस तेज गेंदबाज ने जुलाई 2022 में डेब्यू किया था, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वो कुछ ही सालों में टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन गए हैं। चेन्नई में उनके पास पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी पीछे छोड़ने का मौका है और उन्हें ऐसा करने के लिए तीन विकेट की जरूरत होगी। अर्शदीप ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट झटके। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

---विज्ञापन---

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 25, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें