IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। उनके पास शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अर्शदीप अगर इस मैच में तीन विकेट लेने में कामयाब रहे तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इस तेज गेंदबाज ने जुलाई 2022 में डेब्यू किया था, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वो कुछ ही सालों में टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन गए हैं। चेन्नई में उनके पास पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी पीछे छोड़ने का मौका है और उन्हें ऐसा करने के लिए तीन विकेट की जरूरत होगी। अर्शदीप ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट झटके। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।