IND vs AUS Semifinal: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पटखनी। इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से कंगारुओं पर हावी नजर आई। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्टेलिया की पूरी टीम 264 रन बनाकर ऑलआउट हुई। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोला। वरुण ने ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर झटका।
One Step Closer to 🏆
---विज्ञापन---Clinical #TeamIndia overcome Australia by 4 wickets and book their spot in the final 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rFYYEd70VC
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
रन चेज की बारी आई तो विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित करके दिखाया। किंग कोहली ने 98 गेंदों में 84 रन की धांसू पारी खेली। विराट को दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और उन्होंने 45 रन का योगदान दिया। कोहली के आउट होने के बाद एक पल को मैच फंसता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन कूटते हुए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया से दूर कर दिया। केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन ठोके और सिक्स लगाकर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाया।