IND vs AUS: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जोकि बारिश के कारण 9.4 ओवरों के बाद रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद टीम ने 9.4 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 97 रन भी बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. टीम इंडिया की पारी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जोश हेजलवुड के बीच तकरार देखने को मिली थी.
जोश हेजलवुड और सूर्यकुमार यादव में हुई थी तकरार
पहले टी20 मैच के दौरान जोश हेजलवुड पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. उस उन्होंने अपनी गेंदों से कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी परेशान किया. जिसके बाद हेजलवुड भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को घूर रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी हेजलवुड को जवाब देते हुए गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. जिसके बाद जोश ने दोबारा कमबैक करते हुए अगली गेंदों पर सूर्या को परेशान किया है. जिसके बाद भी दोनों के बीच मैदान पर टेंशन नजर आई.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
इस तीखी तकरार के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम









