India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर टिकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने उतरेगी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को इस सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. एशिया कप में जहां धीमी और स्पिन फ्रेंडली पिचें थीं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में अब तेज और बाउंसी विकेट्स पर खेलना होगा. ऐसे में कप्तान सूर्या अपने बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI की बात करें, तो एशिया कप की तरह अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्या क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे. वहीं, नंबर 5 पर विकेटकीपर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरेंगे, जिन्होंने एशिया कप में भी इसी नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद ऑलराउंडर्स में शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल होंगे, जो गेंद और बल्ले दोनों से भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. वहीं, तेज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे और उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









