ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में भी जलवा देखने को मिला है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब कोई टीम 4 जगह रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गई हो। टीम इंडिया अब वनडे, टी20, टेस्ट और विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर आ गई है। सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराया था।
इस सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड के हाथों महज एक ही मैच हारी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए बाद के सभी चार मैचों में जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में भी तबाही मचा दी है।
पूरी जानकारी वीडियो में..









