Hyderabad FIR against Madhavi Latha: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान में सभी की नजर तेलंगाना की हॉट सीट हैदराबाद पर है। हैदराबाद से AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माधवी लता को मैदान में उतारा है। हालांकि वोटिंग के दौरान माधवी लता कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
हैदराबाद पुलिस ने माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसकी जानकारी हैदराबाद के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर भी साझा की है। जिलाधिकारी कार्यालय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में माधवी लता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है। बीजेपी उम्मीदवार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 और आईपीसी की धारा 171सी, 505(1)(सी) लगी है। बता दें कि माधवी लता मुस्लिम महिलाओं का बर्का हटाकर वोटर आईडी कार्ड चेक कर रही थीं, जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।
A case is registered in Malakpet Police Station against Smt Madhavi Latha, Contesting candidate, BJP under sections 171C, 186, 505(1)(c) of IPC and Section 132 of the Representation of the People Act
— Collector Hyderabad (@Collector_HYD) May 13, 2024