IPL 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2025 का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। 22 मार्च से शुरू होने जा रही इस लीग में कुल दस टीमें भाग लेंगी। आईपीएल का यह सीजन 13 मैदानों पर आयोजित होगा, जिसमें 12 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को होगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता में होगा। सीजन का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि शाम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस चेपक स्टेडियम में भिड़ेंगे।
टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर वीकेंड 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को होगा। लीग के आखिरी 2 मैच 18 मई को सीजन के आखिरी डबल हेडर के रूप में खेले जाएंगे। इस सीजन मैच 10 प्रमुख आयोजन स्थल के अलावा गुवाहाटी, धर्मशाला और विजाग में भी खेले जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।