साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिना’ को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और जेबा बख्तियार मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म का गाना ‘मैं हूं खुशरंग हिना’ काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था जिसके बाद से फैंस जेबा को उनके स्क्रीन नाम हिना से पहचानने लगे थे। हालांकि अब जेबा बख्तियार गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। पाकिस्तान से आईं एक्ट्रेस को राज कपूर की ओरिजनल खोज के तौर पर पहचाना जाता है। ‘हिना’ के बाद जेबा बख्तियार की तीन और फिल्में आईं लेकिन सभी फ्लॉप साबित हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस पाकिस्तान लौट गईं।
चार बार टूट चुकी है शादी
जेबा बख्तियार की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की चर्चा रही है। वह एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी और सिंगर अदनान सामी की एक्स वाइफ रह चुकी हैं। इन दोनों से अलग होने से पहले वह बिजनेसमैन सलमान वलियानी से निकाह कर चुकी थीं। बाद में उनका तलाक हो गया था। तीन नाकाम शादी के बाद जेबा ने चौथी शादी पाकिस्तान के एक शख्स से की है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका कोई प्रमाण नहीं है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद फिर साथ दिखेंगे एजाज खान-पवित्रा पुनिया, वजह है बेहद खास