Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत से पूरे हरियाणा में हड़कंप मचा हुआ है। कई घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने हिमानी के कातिल को ढूंढ निकाला है। आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है, जिसने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस ने सचिन के पास से हिमानी का फोन और गहने भी बरामद कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन ने बताया कि हिमानी से उसकी दोस्ती 1 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था। दोनों के बीच में शारीरिक संबंध भी थे। सचिन का कहना है कि हिमानी ने उसका वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल करके पैसों की मांग करती थी। इसलिए उसने मोबाइल फोन के चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया। सचिन का पूरा बयान सुनने के लिए देखें यह वीडियो…