Hezbollah Israel War : इजरायल और हमास के बीच अभी युद्ध थमा नहीं था कि इस बीच हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई। इजरायल ने लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट लगाकर हमले किए। इससे हिजबुल्लाह बौखला गया। अब सवाल उठता है कि हिजबुल्लाह और इजरायल में कौन ज्यादा खतरनाक है? इससे भारत समेत पूरी दुनिया पर क्या असर पड़ेगा?
इजरायल के हमले के बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने जंग का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल ने रेड लाइन का उल्लंघन किया। नियंत्रणों, कानूनों और नैतिकताओं की हदें पार कर दीं। इस पर इजरायल ने कहा कि सबसे पहले हिजबुल्लाह ने बॉर्डर पर 2 इजरायली सैनिकों को मारे थे। इस जंग को लेकर अब बड़ा सवाल उठता है कि कितनी खौफनाक हुई हिजबुल्लाह Vs इजरायल की जंग? हथियार और विदेशी मदद में कौन ज्यादा ताकतवर? मिडिल ईस्ट में जंग से भारत पर क्या असर? क्या पूरी दुनिया नए AI War के लिए तैयार? क्यों बुरे फंसे इजरायल और हिजबुल्लाह? वीडियो में 5 पॉइंट में समझें सबकुछ।