Heat Wave Effect Hyperthermia: क्या गर्मी में आपको चक्कर आना, पसीना आना या बुखार जैसा फील होता है तो जनाब ये बुखार नहीं ये तो हीट वेव का असर आपके शरीर पर हो रहा है और इसे हाइपरथर्मिया या हीट स्ट्रोक बोलते हैं। जून की सड़ी हुई गर्मी का सितम लगातार जारी है। सुबह होते ही गर्मी का टॉर्चर आपको हीट वेव के रूप में देखने को मिल जाता है।
अगर कोई काम से बाहर जाता है,लेकिन घर से बाहर कुछ मिनट आपको एहसास करा देंगे कि आपकी हालत एकदम खराब हो गई है और आप हाइपरथर्मिया के शिकार हो गए हैं। हाइपरथर्मिया की वजह से बॉडी टेंपरेचर हाई होता है।
102 या उससे ज्यादा डिग्री फारेनहाइट पर पहुंचा शरीर का तापमान या तेज फीवर दोनों ही एक लगते हैं, लेकिन इनमें अंतर बहुत है। क्या है हाइपरथर्मिया और ये नॉर्मल बुखार से कैसे अलग है? क्या हाइपरथर्मिया और फीवर के लक्षण भी एक जैसे हो सकते हैं? आइए इसपर डॉक्टर सरिका जी से जान लेते हैं इसकी पूरी जानकारी..
ये भी पढ़ें- छोटी-छोटी बातें भूलना, नींद न आने जैसी समस्या से हैं परेशान? तो करें Digital Detox, होगा Mental Health में सुधार!