Haryana Election Result And UP Bypolls : हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जोरदार जीत हासिल की है और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। भगवा दल ने राज्य की 90 सीटों में 48 सीटें अपने नाम करते हुए बहुमत के 46 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया। शुरुआती रुझानों में हारती दिख रही भाजपा ने समय के साथ पूरी तस्वीर बदल दी। बता दें कि एग्जिट पोल्स में भी भाजपा की हार के दावे किए गए थे।
इस परिणाम से कांग्रेस खफा है लेकिन जानकारों के अनुसार इसका उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि हरियाणा का रिजल्ट यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं। बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। हरियाणा के परिणाम अखिलेश को लाभ कैसे पहुंचाएंगे, समझने के लिए देखिए ये स्पेशल वीडियो स्टोरी।