Haryana Assembly Election 2024 Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत लाने में नाकाम रही थी। उसके बाद बीजेपी के लिए हरियाणा के विधानसभा चुनाव बेहद अहम माने जा रहे थे। लेकिन जो नतीजे आए, वे चौंकाने वाले रहे। एंटी इनकंबेंसी और लहर के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब कांग्रेस हार को पचा नहीं पा रही है।
दरअसल एक साल पहले ही हरियाणा में जीत के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी थी। जो कारगर रही। बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले सीएम का चेहरा बदलना सही फैसला रहा। पहले मनोहर लाल से इस्तीफा दिलवाया गया। फिर नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया। चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने 7 ऐसे फैसले लिए, जिनसे कांग्रेस की राह आसान नहीं रही। वे सात फैसले क्या थे, जिन्होंने हवा का रुख बदल दिया? आइए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…