Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को राहुल गांधी पहुंचे। राहुल गांधी ने बरवाला और असंध में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग उनसे मिले हैं। जो कह रहे हैं कि 50 लाख रुपये लगाने के बावजूद उनका हरियाणा में बिजनेस फेल हो गया। आज हालात ये हैं कि गरीबों को न लोन मिल पा रहा है, न वह बिजनेस कर सकता है।
न ही सरकार उसको नौकरी दे पा रही है। न ही वह आर्मी में जा सकता है। कुल मिलाकर सरकार ने एक के बाद एक सब दरवाजे लोगों के लिए बंद कर दिए हैं। गरीब आदमी और किसान आज अपना व्यवसाय छोड़ने को मजबूर हैं। कोई आजीविका के लिए ट्रक चला रहा है तो कोई पलायन कर रहा है। राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोगों के ऐसे हालात हैं तो इनके बच्चों का क्या होगा? इसके अलावा राहुल गांधी ने कई मुद्दे उठाए। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…