---विज्ञापन---

Video: ‘नौजवान, किसान; पहलवान सब दुखी…’, राहुल गांधी ने कैसे BJP पर एक तीर से साधे कई निशाने?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुरुवार को राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान राहुल ने करनाल की असंध और हिसार की बरवाला सीट पर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। राहुल ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा। आइए जानते हैं प्रमुख बातों के बारे में।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 26, 2024 16:30
Share :

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को राहुल गांधी पहुंचे। राहुल गांधी ने बरवाला और असंध में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग उनसे मिले हैं। जो कह रहे हैं कि 50 लाख रुपये लगाने के बावजूद उनका हरियाणा में बिजनेस फेल हो गया। आज हालात ये हैं कि गरीबों को न लोन मिल पा रहा है, न वह बिजनेस कर सकता है।

न ही सरकार उसको नौकरी दे पा रही है। न ही वह आर्मी में जा सकता है। कुल मिलाकर सरकार ने एक के बाद एक सब दरवाजे लोगों के लिए बंद कर दिए हैं। गरीब आदमी और किसान आज अपना व्यवसाय छोड़ने को मजबूर हैं। कोई आजीविका के लिए ट्रक चला रहा है तो कोई पलायन कर रहा है। राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोगों के ऐसे हालात हैं तो इनके बच्चों का क्या होगा? इसके अलावा राहुल गांधी ने कई मुद्दे उठाए। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 26, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें