Haryana Asembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। यहां जुलाना विधानसभा पर सबकी नजर बनी हुई है। यहां से कांग्रेस की टिकट पर महिला पहलवान विनेश फोगाट, आप से कविता दलाल और बीजेपी से कैप्टन योगेश चुनाव मैदान में हैं। अपने पक्ष में प्रचार और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के अलावा बीते दिनों यहां आप और बीजेपी प्रत्याशी एक साथ दिखे।
दरअसल, विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आप की प्रत्याशी कविता दलाल और बीजेपी के कैप्टन योगेश का काफिला आमने-सामने आ गया। ऐसे में एक-दूसरे के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों और पार्टी के लिए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच शिष्टाचार दिखाते हुए दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। फिर पहले बीजेपी प्रत्याशी ने आप प्रत्याशी का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रख लिया। इसके बाद आप प्रत्याशी ने भी यही दोहराया। बता दें हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं। यहां 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को प्रदेश में मतगणना होगी।