Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचल बढ़ गई है। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन तेज हो गया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों बैठक की थी। खबर आ रही है कि इस मीटिंग में करीब 66 सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें से 52 सीटों पर सहमति बन गई है। हालांकि, अबतक 38 सीटों को लेकर फैसला नहीं हो सका है। इसकी वजह यह है कि इन सीटों पर जातीय और सामाजिक साधने की चुनौती है। इसके अलावा ही अलग-अलग गुट दावेदारी भी कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चुनाव समिति की 2 बैठकों में 52 प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं, जिनमें 28 मौजूदा विधायक हैं।