Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के आला नेता लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। बीजेपी की ओर से पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और स्थानीय नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं। इस बीच कुमारी शैलजा की नाराजगी और उनके मान जाने की खबरें भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी की वापसी में कई रोड़े हैं। इनमें जवान, किसान, पहलवान और 10 साल की सत्ता विरोधी लहर सबसे बड़ी वजह में से एक हैं।
न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश कुमार ने बताया कि बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का सपना इस बार पूरा होते फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 4 महीने पहले विपक्ष का संविधान बदलने वाले मुद्दा अभी भी जनता के बीच में है। ऐसे में दलित वोटर्स की बड़ आबादी हरियाणा में है जोकि चुनाव में किसके पक्ष में वोट करेगी ये देखने वाली बात होगी।