India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 81 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ असली खेला हर्षित राणा और वाॉशिंगटन सुंदर ने किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया जब पहले बल्लेबाजी कर रही थी, तब टीम का स्कोर 33.4 ओवर में 183/3 था. एक समय ऑस्ट्रेलिया 350 के आसपास पहुंच सकती थी.
लेकिन फिर हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुदंर ने बड़ा खेला कर दिया. दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर ही ढेर कर दिया. हर्षित ने इस मैच में 8.4 ओवर में 39 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. जबकि सुदंर ने 10 ओवर में 44 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सिडनी में विराट कोहली ने बचाया तिरंगे का सम्मान, किया ऐसा काम पूरी दुनिया में हो रहा नाम









