Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर होना है। जिसके लिए फिलहाल दोनों ही टीमें तैयारी कर रही हैं। पाकिस्तान की टीम जहां एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज खेल रही है, तो वहीं टीम इंडिया के खिलाफ टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। विवादों से घिरे इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली है। हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी ने अब बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया कितना तैयार है?
महामुकाबले के लिए कितना तैयार है भारत?
एशिया कप 2025 से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। जहां पर एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा, ‘डीपीएल में खेलते हुए लगभग एक महीना हो गया है। मैं एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार हूँ, क्योंकि मैंने पिछले कुछ समय से 20 ओवरों का क्रिकेट खेला है। भारत के पास इस समय एक बहुत ही स्थिर गेंदबाजी यूनिट है, जैसे एशिया कप टीम में, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम में अनुभव लेकर आते हैं, जिससे टीम को काफी मदद मिलेगी।’ इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की ‘स्पेशल’ तैयारी! मास्टर प्लान पड़ सकता है टीम इंडिया को भारी!