Virat Kohli Harbjahan: विराट कोहली ने तमाम क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट लिखते हुए 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर ब्रेक लगा दिया। कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलियाई टूर पर कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
कोहली के रिटायरमेंट की खबर से भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का दिल टूट गया। भज्जी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “क्यों रिटायर हो गए विराट कोहली।” भज्जी के साथ-साथ कई और पूर्व क्रिकेटर्स कोहली के संन्यास से बेहद दुखी नजर आए। वहीं, कई प्लेयर्स ने विराट के बेमिसाल करियर को लेकर उन्हें बधाई दी। रोहित शर्मा के बाद कोहली के रिटायरमेंट से भारतीय टीम को भी जोर का धक्का लगा है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।