Congress vs BJP : 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस दौरान राज्य में मतदान का कुल प्रतिशत 59.91 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा वोटिंग वलसाड सीट पर तो सबसे कम अमरेली सीट पर दर्ज की गई। चुनाव पर क्षत्रिय आंदोलन का असर साफ देखने को मिला। ऐसे में अटकलें चल रही हैं कि कांग्रेस पार्टी इस बार गुजरात में अपना खाता खोल सकती है।
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले गुजरात में 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। कम मतदान के चलते भाजपा को नुकसान हो सकता है ऐसी चर्चाएं भी चल रही हैं। गुजरात की राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा को यहां की 7 सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, भगवा दल को पूरा भरोसा है कि वह यहां लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करेगी। वीडियो में समझिए कैसे हैं हालात।