---विज्ञापन---

GST Council के 10 बड़े फैसले, किस पर लगेगा टैक्स और किसे मिलेगी राहत? देखें Video

GST Council Meeting 10 Points: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 53वें बैठक हुई। इस बैठक में काउंसिल ने 10 बड़े फैसले लिए हैं, जिनका असर आगामी बजट में भी देखने को मिल सकता है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 23, 2024 15:19
Share :
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। फाइल फोटो

GST Council Meeting 10 Points: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जल्द आने  वाला है। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बीते दिन जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर सभी राज्यों के वित्त मंत्री मौजूद थे। जीएसटी काउंसिल ने इस बार बजट में कई बड़े बदलावों को हरी झंडी दिखाई है। आधार बेस्ड बायोमेट्रिक, प्लेटफॉर्म टिकट को जीएसटी फ्री रखने और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दारे में लाने की बात चल रही है। बता दें कि शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 53वें बैठक हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री ने 10 बड़ी घोषणाएं की हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बताया कि काउंसिल ने छोटे टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न जमा करने की समयसीमा 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। साथ ही काउंसिल ने सभी तरह के दूध के डिब्बों पर 12 प्रतिशत का समान कर लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा काउंसिल ने प्लेटफॉर्म टिकट को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की सिफारिश की है। जीएसटी काउंसिल की 10 घोषणाएं देखें इस वीडियो में…

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jun 23, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें