Astro Tips: शास्त्रों में जीवन को सुखमय बनाने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति अपनी परेशानी अनुसार कोई उपाय करता है तो उसे लाभ जरूर होता है. हालांकि, उपायों के अलावा दान और लोगों की मदद करके भी जीवन में आ रही दिक्कतों से छुटकारा पाया जाता है. दरअसल, बिना स्वार्थ के किसी की मदद करना एक पुण्य कर्म है, जिससे पूर्ण के पूर्ण जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि जो लोग बिना किसी फायदे के लोगों की मदद करते हैं, उन पर देवी-देवताओं की भी विशेष कृपा रहती है.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है या जो लोग गृह क्लेश, खराब सेहत, शादी न होने की समस्या से परेशान हैं, उन्हें मंदिर निर्माण कार्य में मदद करनी चाहिए. इससे उन्हें अपनी परेशानी से मुक्ति जल्द से जल्द मिल सकती है. वहीं, जिन जातकों की कुंडली में सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति खराब है, उन्हें छोटे या बड़े मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहिए. इसके अलावा आप मंदिर के मरम्मत कार्य के लिए दान भी दे सकते हैं. यदि आप इस बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Pancham Drishti: इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगी मंगल-शनि की ‘पंचम दृष्टि’, पूरी होंगी कई इच्छाएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.