Chaturgrahi Yog 2026: साल 2026 का पहला दिन ज्योतिष दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन शक्तिशाली चतुर्ग्रही (चतुग्रही) योग बन रहा है. 1 जनवरी 2026 को ये प्रभावशाली योग सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह मिलकर बना रहे हैं. यूं तो सभी 12 राशियों के ऊपर चतुर्ग्रही योग का 1 जनवरी 2026 से सकारात्मक व नकारात्मक असर देखने को मिलेगा, लेकिन वृषभ राशि, तुला राशि और धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ होने के योग हैं.
द्रिक पंचांग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से वृषभ राशि वालों के लोगों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. इसके अलावा निवेश से जुड़ा कोई बड़ा काम आपका बन सकता है. वृषभ राशि के जातक नए साल के शुरुआती दिनों में पैसों को लेकर परेशान न रहें क्योंकि लाभ मिलने के योग हैं. यदि आप अन्य 2 राशि तुला और धनु के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2026: 11 जनवरी तक सोने जैसा चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ ने किया नक्षत्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









