Singh Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के महत्व और खासियत के बारे में बताया गया है। यदि किसी एक ग्रह का भी राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ता है तो उन्हें भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर का महीना सिंह राशिवालों के लिए कामकाज की दृष्टि से अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान शुक्र आपके व्यय भाव में रहेंगे, जिसके कारण काम का प्रेशर बढ़ सकता है। ऐसे में थकान और तनाव महसूस होगा। शनि और मंगल के कारण षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं, जिससे बचने के लिए आप अपने दिमाग से काम करें और किसी की बातों में आकर कोई काम न करें। इसके अलावा ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें और अपनी गुप्त बातें कार्यक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति से शेयर न करें। साथ ही सहकर्मियों से विवाद टालने की कोशिश करें और अपने काम से काम रखें।
इसके अलावा कारोबारियों के काम में भी गिरावट आएगी। ऐसे में वो जोखिमभरे फैसले लेने से बचें। यदि आप जानना चाहते हैं कि 30 सितंबर 2025 तक सिंह राशिवालों को और किन-किन ग्रहों से सावधान रहना होगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: सितंबर में इन राशियों पर होगी पैसों की बौछार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 12 राशियों की आमदनी का हाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।