Mithun Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का उल्लेख मिलता है, जिसमें से एक मिथुन राशि भी है. राशि चक्र में मिथुन को तीसरा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में मिथुन राशिवालों को समय-समय पर मंगल, बुध और सूर्य ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होगी. 13 सितंबर 2025 से मंगल आपके पांचवें भाव में संचार कर रहे हैं, जबकि बुध और सूर्य देव चौथे भाव में हैं. ऐसे में पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.
घर में खुशी का माहौल रहेगा और कोई शुभ कार्य भी हो सकता है. विवाहित जातक अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे, जिस कारण वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा. महीने के दूसरे भाग में आपके परिवारवालों को संपत्ति का सुख मिलेगा. इसके अलावा कार खरीदने के भी योग हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि 30 सितंबर 2025 से पहले मिथुन राशि के जातकों के लिए यात्रा करना शुभ रहेगा या नहीं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Video: 1 अक्टूबर तक कम नहीं होगी इस राशिवालों की टेंशन, पड़ रहा है ग्रहों का अशुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.