अप्रैल में कई महत्वपूर्ण ग्रहों की चाल में बदलाव होगा, जिसके कारण समय-समय पर शुभ और अशुभ योग का निर्माण होगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अप्रैल माह की शुरुआत में मीन राशि में शनि, सूर्य, शुक्र, बुध और राहु के साथ में होने से पंचग्रही योग बन रहा है। इस योग के अशुभ प्रभाव के कारण मेष राशि के जातकों के खर्चे बढ़ेंगे। संभावना है कि अप्रैल माह में सूर्य के कारण मेष राशि के लोगों का धन पिता की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए खर्च होगा। इसके अलावा बुध के कारण मित्रों पर, शुक्र ग्रह के कारण पत्नी पर और पापी ग्रह राहु के कारण कोर्ट केस व बीमारियों पर खर्चा हो सकता है।
बढ़ता खर्च इन लोगों के लिए तनाव का कारण बनेगा। खर्च इतनी तेजी से बढ़ेंगे, जिसके कारण इन्हें स्थिति को संभालने में परेशानी होगी। यदि इस महीने इस राशि के जातक किसी भी जगह निवेश करने वाले हैं, तो पहले किसी से सलाह जरूर लें। जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के कारण नुकसान जरूर होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि अप्रैल माह में मेष राशि के जातकों को धन लाभ होगा या नहीं, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।