अप्रैल माह के खत्म होते ही मई महीने का आरंभ हो गया है। ज्योतिष और धार्मिक दोनों के लिहाज से मई का महीना बेहद खास है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 7 मई 2025 को बुध मेष राशि में और 23 मई को मेष में से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस बीच 15 मई को बुध अस्त होंगे, जो 8 जून तक इसी अवस्था में रहेंगे।
इस बीच 14 मई 2025 को गुरु ग्रह का मिथुन राशि में गोचर होगा। गुरु गोचर के अगले दिन 15 मई को सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे। माह खत्म होने से पहले 18 मई को राहु का कुंभ और केतु का सिंह राशि में गोचर होगा। जबकि 31 मई 2025 को शुक्र देव मेष राशि में कदम रखेंगे।
बता दें कि मई माह में समय-समय पर ग्रहों की चाल बदलने से 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। इसलिए पंडित सुरेश पांडेय आज आपको बताने जा रहे हैं कि कब-कब किस राशि के जातकों को ग्रहों की बदली चाल से लाभ होगा और किसको नुकसान होने की संभावना अधिक है। यदि आप जानना चाहते हैं मई माह के मासिक राशिफल के बारे में तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: कब तय होती है यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।