मई माह में मीन राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र, शनि और राहु की युति बन रही है। जबकि मीन राशि का स्वामी गुरु इस समय तृतीया भाव में गोचर कर रहा है जिसकी चाल 14 मई 2025 को बदलेगी। ऐसे में मीन राशिवालों को इस माह समय-समय पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, नौकरीपेशा लोगों के लिए 31 मई 2025 तक का समय मिलाजुला रहेगा। वहीं जो लोग कला, रचनात्मक कार्य, संगीत, लेखन, सेवा या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें इस माह करियर में सफलता मिलने की संभावना अधिक है। इसके अलावा महीने के दूसरे भाग में स्थान परिवर्तन का भी योग है। मीन राशि के कारोबारियों के लिए ये महीना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है।
जो लोग साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं, उन्हें अपने साझेदारों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन आपको बड़े व महत्वपूर्ण फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। यदि आप जानना चाहते हैं कि मई माह में मीन राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Video: बुध गोचर से चमकेगी इस राशि के लोगों की किस्मत, रिश्तों में बढ़ेंगी नजदीकियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।