Sagittarius Horoscope 2025: कुछ ही दिनों में नवंबर महीने का आरंभ हो जाएगा, जो कि ज्योतिष गणना के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इस दौरान चंद्र ग्रह, सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह, देवगुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह का राशि गोचर होगा. इसके अलावा गुरु और बुध ग्रह वक्री होंगे, जबकि शनि देव मार्गी चाल चलेंगे. इन 6 ग्रहों का नवंबर महीने में सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरु ग्रह की राशि धनु के जातकों के लिए ये महीना कई मायनों में खास रहेगा.
16 नवंबर 2025 तक सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव के कारण धनु राशिवालों को लाभ होगा. 26 नवंबर तक शुक्र के लाभ भाव में रहने से आर्थिक लाभ होगा. साथ ही मान-सम्मान बढ़ेगा. हालांकि, 26 नवंबर के बाद शुक्र के कारण ज्यादा परेशानी नहीं होगी, बल्कि औसत से बेहतर परिणाम मिलेंगे. अगर आप जानने को उत्सुक हैं कि मंगल, बुध और शनि आदि ग्रह नवंबर 2025 में धनु राशिवालों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करेंगे तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: 29 नवंबर से पहले इन 3 राशियों को मिलेगी अपार सफलता, शुभ रहेगा शुक्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









