Kala Jathedi-Anuradha Chaudhary Wedding: हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की आज लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से दिल्ली के द्वारका में शादी होने जा रही है। इस शादी की लोगों में काफी चर्चा है। पुलिस ने दोनों की शादी को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। काला जठेड़ी पुलिस वैन में दूल्हा बनकर शादी के मंडप पर पहुंचा है। जठेड़ी को कोर्ट ने शादी के लिए पेरोल दी हुई है। बारात तिहाड़ जेल से बैंक्वेट हॉल पहुंची है। चार राज्यों की पुलिस सुरक्षा में तैनात हैं।
बता दें कि संदीप और अनुराधा की लव स्टोरी आज से तीन साल पहले शुरू हुई। दोनों आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई। बाद में, दोनों ने हरिद्वार में शादी कर ली, लेकिन इसे कानूनी मान्यता नहीं मिली। इसलिए दोनों ने अब फिर से शादी करने का फैसला किया है।