---विज्ञापन---

IND vs SA: कटक में औंधे मुंह गिरी साउथ अफ्रीका, ये 4 खिलाड़ी बने टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के नायक

IND vs SA: टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. कटक में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने प्रोटियाज टीम को 101 रनों से रौंदा. हार्दिक ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया, तो गेंदबाजी में बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोला.

Author Written By: Shubham Mishra | Updated: Dec 9, 2025 23:20
Share :
Hardik Pandya shines with bat in IND vs SA 1st T20I

IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 101 रनों से रौंद डाला. भारतीय टीम से मिले 176 रनों के जवाब में पूरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. भारतीय गेंदबाजों के आगे मेहमान टीम के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए.

हालांकि, एक समय पर भारतीय टीम 78 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन हार्दिक पांड्या टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. हार्दिक ने 28 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. बुमराह को दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह का अच्छा साथ मिला. अर्शदीप ने 14 रन देकर दो बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 09, 2025 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.