IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 101 रनों से रौंद डाला. भारतीय टीम से मिले 176 रनों के जवाब में पूरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. भारतीय गेंदबाजों के आगे मेहमान टीम के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए.
हालांकि, एक समय पर भारतीय टीम 78 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन हार्दिक पांड्या टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. हार्दिक ने 28 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. बुमराह को दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह का अच्छा साथ मिला. अर्शदीप ने 14 रन देकर दो बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









