Sarfaraz Khan IND vs NZ: टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए सरफराज खान वो सबकुछ कर रहे हैं, जो वह रन सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर हर बार सरफराज भारतीय टीम में आते हैं, पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाता है। सरफराज अभी तक भारत की ओर से सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेल सके हैं। युवा बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है।
हालांकि, पूर्व सिलेक्टर जतिन परांजपे का कहना है कि सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अंतिम 11 में मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरफराज को अभी इसी तरह से रन बनाते रहना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा। जतिन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी सरफराज रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ही टीम के साथ जाएंगे।
यह भी पढ़ें–ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
यह भी पढ़ें– टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी