Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद झारखंड में इस मुद्दे पर फंसती नजर आ रही है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
बीजेपी ने घाटशिला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया, जबकि चंपई सोरेन खुद सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्व को टिकट मिला। वहीं, बीजेपी ने पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।