IND-W vs SA-W Final: सालों का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से मात दी. भारतीय टीम से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रन बनाकर ढेर हो गई. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की पांच खिलाड़ियों ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया.
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning their maiden ICC Women's Cricket World Cup 🇮🇳
Take. A. Bow 🙌#WomenInBlue | #CWC25 | #Final | #INDvSA pic.twitter.com/rYIFjasxmc---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
शेफाली वर्मा न पहले बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए 78 गेंदों में 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की धांसू पारी खेलने के साथ-साथ 5 विकेट भी अपनी झोली में डाले. स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को दमदार शुरुआत देने में अहम किरदार निभाया और उनके बल्ले से 45 रन निकले. ऋषा घोष ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 34 रन जड़े. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









