Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत के विजय रथ पर सवार है. ग्रुप स्टेज में धमाल मचाने के बाद सुपर 4 राउंड की भी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच ऐसी गलतियां की, जिसे टीम इंडिया आने वाले मैचों में बिल्कुल भी दोहराना नहीं चाहेगी.
ये भी पढ़ें: इंग्लिश प्लेयर ने सिर्फ 29 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान, वकालत के लिए छोड़ा क्रिकेट का दामन
भारतीय टीम की मैदान पर फील्डिंग पाकिस्तान के खिलाफ बेहद साधारण रही. साहिबजादा फरहान को मैच के पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने जीवनदान दिया. फरहान को अभिषेक ने एक और मौका लॉन्ग ऑन पर खड़े होकर भी दिया. वहीं, कुदलीप यादव ने भी बेहद आसान सा कैच टपकाया. शुभमन गिल भी उन प्लेयर्स में शुमार रहे, जिन्होंने ग्राउंड पर आसान सा कैच छोड़ा. शिवम दुबे ने भी फहीम अशरफ का कैच टपकाया. टीम इंडिया की अगली भिड़ंत अब श्रीलंका और बांग्लादेश से होनी है. ऐसे में भारतीय टीम अपने फील्डर्स से बेहतर प्रदर्शन की आस करेगी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.