---विज्ञापन---

अफगानिस्तान के ‘पांच पठान’ पड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया पर भारी! लाहौर में पिछली हार का हिसाब करने की तैयारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अहम मैच में अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी। अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 27, 2025 20:17
Share :
Afghanistan cricket TEam

AFG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी को बेहद रोमांचक बना डाला है। हालांकि, टीम को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मुश्किल चैलेंज भी पास करना होगा। दोनों टीमों के बीच अहम भिड़ंत 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होनी है। अफगानिस्तान से पार पाना कंगारू टीम के लिए भी इतना आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के खेमे में पांच ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अगर चल गए तो इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का भी हाल बेहाल कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की धांसू पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा होंगे। अफगानिस्तान जादरान से एक और बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। रहमानुल्लाह गुरबाज पर भी हर किसी की निगाहें रहेंगी। गुरबाज का अगर बल्ला बोला, तो वह कंगारू टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अजमतुल्ला उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था और उनसे एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राशिद खान और मोहम्मद नबी भी ऑस्ट्रेलिया का बंटाधार कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 27, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें