AFG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी को बेहद रोमांचक बना डाला है। हालांकि, टीम को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मुश्किल चैलेंज भी पास करना होगा। दोनों टीमों के बीच अहम भिड़ंत 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होनी है। अफगानिस्तान से पार पाना कंगारू टीम के लिए भी इतना आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के खेमे में पांच ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अगर चल गए तो इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का भी हाल बेहाल कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की धांसू पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा होंगे। अफगानिस्तान जादरान से एक और बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। रहमानुल्लाह गुरबाज पर भी हर किसी की निगाहें रहेंगी। गुरबाज का अगर बल्ला बोला, तो वह कंगारू टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अजमतुल्ला उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था और उनसे एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राशिद खान और मोहम्मद नबी भी ऑस्ट्रेलिया का बंटाधार कर सकते हैं।