Farooq Abdullah Statement: सऊदी अरब में उमरा से लौटने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोगों को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं, उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए। हम ऐसी विभाजनकारी ताकतों को हावी नहीं होने देंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमरा के दौरान मैंने अल्लाह से इबादत की है कि वह हमारी परेशानियों को कम करे और भाईचारा बरकरार रखे। उन्होंने कहा कि केंद्र को सांप्रदायिक तनाव वाली गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए। भारत के 24 करोड़ मुसलमानों को समुद्र में नहीं फेंक सकते है। मुसलमान समान व्यवहार का हकदार है। भारत के संविधान में सभी धर्म और भाषाएं समान हैं।