---विज्ञापन---

Farmers Protest : क्या MSP लागू होने से बढ़ेगी महंगाई, क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ?

Farmers Protest : किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने अड़े हुए हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। अगर देशभर में एमएसपी लागू हो जाए तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 24, 2024 00:05
Share :
एमएसपी पर क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ।

Farmers Protest : किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ाने नहीं दिया जा रहा है। किसान की सबसे बड़ी मांग एमएसपी गारंटी पर कानून बनाना है। अगर सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो गया तो महंगाई पर क्या पड़ेगा असर। आइए जानते हैं कि कृषि विशेषज्ञों का क्या कहना है।

किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि सिर्फ बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है। केंद्र ने किसानों को फिर से बातचीत के लिए बुलाया है। इस बीच यह अफवाह है कि अगर एमसीपी लागू हुआ तो महंगाई बढ़ जाएगी। अर्थात्, जिस रेट में अनाज खरीदे जाएंगे, उससे ज्यादा दाम में बेचे जाएंगे, जिसका जनता पर सीधा असर पड़ेगा। इस बीच कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि सभी फसलों पर एमएसपी लागू होने से न तो महंगाई बढ़ेगी और न ही उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 24, 2024 12:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें