Electoral Bond Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने मुद्दे पर सख्त रूख अपनाया हुआ है। CJI ने आज भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सख्त निर्देश दिए और 21 मार्च तक का समय बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर एहतियात बरतने की चेतावनी दी है।
CJI ने साफ कहा है कि कुछ भी छिपाया नहीं जाए। अगर ऐसा हुआ तो कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरी नहीं कि कोर्ट कहे, तभी कुछ किया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया था, लेकिन इसके पूरा नहीं होने की बात की जा रही है। आइए देखें कि आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के CJI ने क्या निर्देश दिए?