Video: सीरिया में 14 साल बाद संसदीय चुनाव हुए हैं. यह देश अल असद की तानाशाही से बर्बाद हुआ था. यहां 13 सालों तक लंबा गृह युद्ध चला था जिसके बाद अब रविवार को यहां एक नए दौर की शुरुआत हुई है. बता दें कि यहां पिछले साल दिसंबर में तख्तापलट किया गया था. इसके बाद अहमद अल शरा को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया था. मगर इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब यहां की सत्ता किसके हाथों में जाएगी?
कौन होगा सीरिया का नया आलाकमान?
अंतरिम राष्ट्रपति अल शरा से अमेरिका ने पूरे 12 साल बाद आतंकवादी टैग हटाया था. इसके बाद शरा ने बोला कि यह चुनाव लोकतांत्रिक बदलाव की शुरुआत है. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 की ये वीडियो रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, बम धमाके के बाद पटरी से उतरी जाफर एक्सप्रेस