Delhi election voting pattern change: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है। नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में इस बार 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जोकि पिछले चुनाव की अपेक्षा कम है। 2020 में दिल्ली में करीब साढे़ 62 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 2015 में करीब 67 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। राजधानी दिल्ली में भारत का समझदार वोटर रहता है। यहां हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन भी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में करीब डेढ़ करोड़ वोटर्स में से 63 लाख मतदाताओं ने मतदान नहीं किया, जबकि विधानसभा चुनाव में 60 लाख मतदाताओं ने वोट नहीं डाला।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ। इस क्षेत्र में 2020 में दंगे हुए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 68 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है तो वहीं 30 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की है। वहीं नई दिल्ली जिले में सिर्फ 57 फीसदी मतदान हुआ। ऐसे में जहां-जहां मुस्लिम आबादी है वहां मतदान का प्रतिशत ज्यादा है, यानी यहां पर जमकर वोटिंग हुई है। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं वोटिंग पैटर्न बदलने की इनसाइड स्टोरी।