Elaichi Ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर होता है, उसे कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। बिजनेस में मुनाफा होना बंद हो जाता है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन रुक सकता है। करियर में सफलता पाने में दिक्कत होती है। इसके अलावा अन्य तरह के प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि कुंडली में कमजोर बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए खास उपाय अपनाए जाएं। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए भी उपायों की मदद ली जा सकती है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार ऐसे लोग जिन्हें जिंदगी में असफलता का सामना करना पड़ रहा है। नौकरी, व्यापार, करियर आदि में ग्रोथ नहीं हो पा रही हैं या फिर घर में सुख-शांति नहीं है। बिना वजह के लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक छोटा सा उपाय करना फलदायी हो सकता है। वीडियो के माध्यम से आज हम आपको एक छोटा सा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने से वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने से लेकर बुध ग्रह की मजबूती के लिए अपनाया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- मंगल दोष से लेकर शनि ग्रह होंगे शांत, पंडित सुरेश पांडेय से जानें किस चालीसा का करें पाठ?